सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े की भूमिका निभा चुकीं निधि भानुशाली लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो एक नेचर लवर है जिसका सबूत उनकी तसवीरों से मिलती है.
nidhi bhanusali | instagram
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अलग अलग लुक्स में नजर आ रही हैं. व्हाइट कलर के आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
nidhi bhanusali | instagram
निधि भानुशाली की तसवीरों पर फैंस दिल हार बैठते हैं. उनका ये लुक भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
nidhi bhanusali | instagram
वो समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरों से साफ है कि वो बीच किनारे इस पल को कितना इंज्वॉय कर रही हैं.
nidhi bhanusali | instagram
nidhi bhanusaliबता दें कि निधि भानुशाली ने छह साल तक शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू यानी सोनालिक भिड़े का किरदार निभाकर खूब फैन फॉलोइंग हासिल की थी.
nidhi bhanusali | instagram
निधि ने टीवी डेब्यू ही इस शो के साथ किया था. साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था और उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था. सोनू ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें.
nidhi bhanusali | instagram
असल जिंदगी में निधि भानुशाली काफी स्टाइलिश औऱ खूबसूरत है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें है.
nidhi bhanusali | instagram