तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक सिधवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में अदाकारा देसी अंदाज में दिखाई दे रही है. उन्होंने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक ने इस आउटफिट के साथ ब्लैक ब्रासलेट और मैंचिट इयररिंग्स पहनी है. उन्होंने अपने बालों को बन बनाकर रखा है. फोटोज में एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत और हसीन लग रही है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक सिधवानी ने इन हॉट फोटोज के कैप्शन में लिखा, किरदार जो भी हो, कहानी हसीन होनी चाहिए...मैं इनमें से अपना पसंदीदा चुनें. उनकी फोटोज को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक सिधवानी की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, नागिन सी अदाओं पर दिल हार बैठा मैं. दूसरे यूजर ने लिखा, अब टप्पू तो जरूर इसे शादी का प्रपोजल भेजेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत..आपकी सादगी कमाल की है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक सिधवानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने भिड़े की बेटी सोनू का रोल निभाती है. रियल लाइफ में एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वो अपने ट्वैवल वीडियोज पोस्ट करती रहती है. उनके वीडियोज काफी पसन्द किए जाते है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक सिधवानी रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आ चुकी है. शो के लिए उन्होंने एक प्रोमो शूट किया था, जिसके लिए उन्हें चंद हजार रुपए मिले थे. इसके अलावा वो कुछ ऐड में भी काम कर चुकी है.
Palak Sindhwani | Instagram