तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. एक्ट्रेस की फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक सिधवानी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपनी हॉट फोटोज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक सिधवानी ने अब इंस्टाग्राम पर कुछ बीच फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में अदाकारा बला सी खूबसूरत लग रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''खैर हाल ही में, मैंने तीन दिनों के लिए गोवा की एक यात्रा की और बहुत मजा आया''.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक ने लेटेस्ट फोटोज में व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहन रखा है. इस आउटफिट को अदाकारा ने एक शर्ग के साथ कंप्लीट किया.
Palak Sindhwani | Instagram
खुले बाल और न्यूड मेकअप में पलक समंदर किनारे एक से बढ़कर एक किलर पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस किसी बालकनी में खड़ी है और उनके पीछे बीच दिख रहा है.
Palak Sindhwani | Instagram
पलक की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, बला सी खूबसूरत. एक दूसरे यूजर ने लिखा, समंदर किनारे हॉट बेब्स. एक अन्य यूजर ने लिखा, सोनू तू भी ऐसी हो गई.
Palak Sindhwani | Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो में से एक है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. इस शो में सोनू का किरेदार निभाने वाली पलक सिधवानी आत्माराम तुक्काराम भिड़े और माधवी की बेटी का रोल निभा रही है.
Palak Sindhwani | Instagram