तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी पलक सिधवानी की ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. पलक क्रॉप टॉप औऱ रिप्ड जींस में अलग- अलग पोज में फोटोज क्लिक करवाती दिखी.
Palak Sidhwani pic | instagram
पलक सिधवानी व्हाइट क्रॉप टॉप में काफी हॉट दिख रही है. बालों को उन्होंने कर्ल करा रखा है और ये लुक काफी सूट कर रहा है. एक्ट्रेस की तसवीर काफी खूबसूरत है.
Palak Sidhwani photo | instagram
पलक सिधवानी इस फोटो में हंसते हुए काफी स्टनिंग दिख रही हैं. तसवीर पर यूजर ने कमेंट में लिखा, टप्पू ने कमेंट नहीं किया क्या. एक यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको नया वीडियो कब आएगा.
Palak Sidhwani in crop top | instagram
कुछ समय पहले पलक ने नया घर खरीदा था और इसकी तसवीर फैंस ने पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा था, जैसा कि सभी कहते हैं, घर की तरह कोई जगह नहीं है. मैं नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई है.
Palak Sidhwani in stylish top | instagram
पलक सिधवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के वीडियोज औऱ तसवीरों का फैंस काफी इंतजार करते है. बता दें कि इंस्टा पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
Palak Sidhwani in white dress | instagram
पलक सिधवानी सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आ चुकी हैं. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था. इस शो से उन्हें पहली सैलरी मिली थी.
Palak Sidhwani in black top | instagram
गूगल और अमूल बट’ जैसे ऐड में पलक सिधवानी में काम कर चुकी है. वो ‘द बार’ जैसी शॉर्ट फिल्में कर चुकी है औऱ उन्हें डांस का भी काफी शौक है.
Palak Sidhwani in red dress | instagram