सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार से फेमस हुई पलक सिधवानी का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में हैं. ये तसवीर फैंस को बेहद पसन्द आई है और उसपर वो खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कभी टप्पू के साथ भी फोटो लगाया करो. बता दें कि फैंस को शो में टप्पू और सोनू की जोड़ी कमाल की लगती है.
शो में पलक सिधवानी ने निधि भानुशाली को रिप्लेस किया है. पलक ने बहुत कम समय में अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.
पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औऱ अपने पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती है.
11 अप्रैल को पलक का जन्मदिन है और इसे लेकर उनके चाहने वाले काफी उत्साहित है.
एक्ट्रेस वैसे तो हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है लेकिन इस तसवीर से यकीनन आपकी नजरें नहीं हटेगी.
असल जिंदगी में पलक को डांस करना बेहद पसन्द है औऱ वो डांसिंग क्लासेज भी जाती है.
पलक सिधवानी के इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज मौजूद है, जिसे देखकर कोई भी उनका दीवाना बन जाएगा.