तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी व्हाइट क्रॉप टॉप में बेहद स्टनिंग दिख रही है. आपने हेयर में वो बला की खूबसूरत लग रही है.
Palak Sidhwani | instagram
क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस में पलक सिधवानी का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है. बालों को उन्होंने कर्ल करा रखा है औऱ कैमरे को देखकर वो मुस्कुरा रही है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक अलग- अलग स्टाइल में पोज देकर फोटोज क्लिक करवाती दिखी. कभी खड़े होकर तो कभी बैठकर एक्ट्रेस ने तसवीरें खिंचवाई है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था. जिसके बाद बहुत ही कम समय में एक्ट्रेस ने अपनी पहचान बना ली.
Palak Sidhwani | instagram
पलक हर आउटफिट को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं. फिर चाहे वो एथनिक हो यो वेस्टर्न. हर लुक में वो फैंस को इंप्रेस कर देती है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक अपने इंस्टाग्राम पर कई रील्स वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. अब तक पलक ने 376 पोस्ट किया है और वो केवल 270 लोगों को फॉलो करती है.
Palak Sidhwani | instagram