Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटी सी ड्रेस पहनकर 'सोनू' ने सड़क के बीचों-बीच कराया ग्लैमरस फोटोशूट, PICS

Prabhat khabar Digital

तारक शो की पलक सिधवानी

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनालिका भिड़े उर्फ सोनू का रोल पलक सिधवानी प्ले करती हैं. इस रोल से उन्हें अब हर घर में लोग पहचानने लगे है.

palak sidhwani | instagram

पलक सिधवानी की नयी फोटो

पलक सिधवानी ने अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट की हैं. इस तसवीर में वो कैमरे को देखकर थोड़ा मुस्कुरा रही है.

palak sidhwani | instagram

पलक सिधवानी का ग्लैमरस फोटोशूट

पलक सिधवानी अपनी नयी फोटो में सड़क के बीचों- बीच फोटोशूट करवाते हुए दिख रही है. छोटी से ड्रेस में वो बेहद स्टनिंग लग रही है.<br>

palak sidhwani | instagram

पलक की ये फोटो

पलक का ये स्टाइलिश लुक काफी ग्लैमरस हैं. ओपन हेयर और व्हाइट शूज के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

palak sidhwani | instagram

पलक की इस अदा पर फैंस फिदा

पलक की इस अदा पर यकीनन आपका दिल आ जाएगा. कैमरे की दूसरी तरफ देखकर वो पोज दे रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखती है, यह गंतव्य के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि आप यात्रा का आनंद कैसे लेते है.

palak sidhwani | instagram

एक्ट्रेस को डांस का शौक

एक्ट्रेस कमाल की डांसर है और वो रील्स वीडियो में अपने डांस का जलवा दिखाती रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनके कई डांस वीडियोज मौजूद है.

palak sidhwani | instagram

पलक के फॉलोअर्स

पलक के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है जो उनकी तसवीर पर कमेंट्स की बौछार कर देते है.

palak sidhwani | instagram