तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती है. जिसके फैंस दीवाने हो जाते है.
palak sidhwani in red dress | Instagram
हाल ही में <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/palak-sidhwani">पलक सिधवानी</a> ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद चार्मिंग लग रही हैं.
palak sidhwani in hot look | Instagram
पलक ने इस दौरान रेड कलर का वन पीस पहन रखा है. जिसके साथ उन्होंने औलिव ग्रीन कलर का जैकेट पहना है. न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
palak sidhwani in christmas look | Instagram
पलक की इन तसवीरों को देखकर ऐसा लग रहा है, मानों वह क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह फोटोज में अपने क्रिसमस ट्री को सजाते हुए दिख रही हैं.
palak sidhwani in christmas tree | Instagram
पलक क्रिसमस ट्री के साथ एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. उनके फैंस को उनकी फोटोज काफी पसंद आ रही है.
Palak Sidhwani sizzling photo | Instagram
एक फैन ने कमेंट कर लिखा, आप कतई जहर लग रही हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, सोनू का हर लुक काफी ग्लैमरस होता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत हॉट लग रही है.
Palak Sidhwani in black dress | Instagram
‘टप्पू सेना’ की सदस्य पलक सिधवानी कमाल की डांसर हैं. पलक अपने डांस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करती रहती है. उनके रील्स वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है.
Palak Sidhwani in lehenga | Instagram