पलक सिधवानी ने लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो डीप नेक ड्रेस में दिख रही है. व्हाइट आउटफिट में वो काफी स्टनिंग लग रही है. उनकी मुस्कान काफी प्यारी लग रही है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है, लेकिन इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस ने ईयररिंग पहना है और बालों को ओपन रखा है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी की फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी स्माइल. एक और यूजर ने लिखा, उफ. एक और यूजर ने लिखा, वाह सोनू.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस मुंबई से है और वो एक सिंधी परिवार से है. उनका एक भाई है जिसका नाम हर्षित सिधवानी है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी कुछ ऐड में भी काम कर चुकी है, जिसमें एचपी, अमूल शामिल है. इसके अलावा एक्ट्रेस शॉर्ट फिल्म बार में दिख चुकी है, जिसमें वो पलक के रोल में दिखी थी. ये फिल्म साल 2018 में आई थी.
Palak Sidhwani | instagram
पलक को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार और IIA से सोशल मीडिया सेंसेशन 2022 का पुरस्कार मिल चुका है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी काफी खूबसूरत है और उन्हें घूमने का काफी शौक है. पलक की खूबसूरती से आपकी नजरें भी नहीं हटेगी.
Palak Sidhwani | instagram