टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू सेना की इकलौती लड़की सोनू भिड़े को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला. चाहे पुरानी सोनू उर्फ निधि भानुशाली हों, या अब नई सोनू उर्फ पलक सिधवानी.
आपको बता दें पलक सिधवानी अपने हेल्थ का पूरा ध्यान रखती हैं
पलक सिधवानी योगा और मेडिटेशन से खुद को फिट रखती हैं
पलक सिधवानी अपने हेल्थ का पूरा ध्यान रखती हैं। वो कभी भी अपना वर्कआउट मिस नहीं करती हैं
‘गूगल’ और ‘अमूल बटर’ आदि के विज्ञापनों में पलक सिधवानी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने ‘द बार’ जैसी शॉर्ट फिल्में भी की हैं
पलक को डांस का बेहद शौक है और वो एक ट्रेंड डांसर हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस वीडियोज डालती रहती हैं.
पलक देश के सबसे चर्चित म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आई थीं. इस शो के जरिए ही उन्हें पहली सैलरी मिली थी.