Entertainment

April 16, 2024

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू ने खरीदी चमचमाती हुई कार, फैंस बोले- टप्पू सेना का नया खिलौना...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है.

पलक सिधवानी टीवी सीरियल में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाती है.

अब एक्ट्रेस ने 26 साल की उम्र में एक चमचमाती कार खरीदी है.

पलक ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक कलर की सनरूफ कार की झलक फैंस के साथ शेयर की है.

वीडियो में उन्होंने कहा, उनकी मां सनरूफ वाली कार चाहती थीं जबकि उनके पिता बड़ी कार चाहते थे. उन्हें यह मिल गया और वे खुश हैं.

पलक की वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब सोनू टप्पू सेना को राइड पर ले जाएगी.

देखिए सोनू की नई कार

पलक उर्फ ​​सोनू पिंक ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं. उनके साथ उनके पिता और भाई भी थे.