तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सोनू भिड़े यानि की निधि भानुशाली एक बार फिर से अपनी एक फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं.
nidhi bhanusali | instagram
निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर तसवीर सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं.
nidhi bhanusali | instagram
कुछ वक्त पहले निधि ने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर की थीं, जिनकी काफी चर्चा हुई थी. तस्वीरों में निधि भानुशाली बिकिनी में नजर आ रही हैं.
nidhi bhanusali | instagram
इन तसवीरों में निधि बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. वह समुद्र के बीचों-बीच खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं. ब्लैक एंड ब्लू बिकिनी में वह बेहद हॉट लग रही हैं.
nidhi bhanusali | instagram
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आए थे. साथ ही, फैंस ने कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ की थी.
nidhi bhanusali | instagram
वहीं कुछ फैंस को यह फोटो बिल्कुल भी रास नहीं आई थी, जिसके बाद जमकर बवाल मचा था. लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया था.
nidhi bhanusali | instagram
निधि भानुशाली तारक शो छोड़ चुकी है, लेकिन वो फैंस को अपने पोस्ट क जरिए अपडेट देती रहती है. उनके चाहने वाले उनकी फोटोज का बेताबी से इंतजार करते रहते है.
nidhi bhanusali | instagram