जानिए कौन है राखी विजान? 'दयाबेन' बनने की हो रही सोशल मीडिया पर चर्चा

Prabhat khabar Digital

logo_app

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस राखी विजान दयाबेन बनने वाली है. ऐसे में लोग राखी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.

rakhi vijan | instagram

logo_app

राखी विजान को सीरियल हम पांच से काफी लोकप्रियता मिली. इस शो में उन्होंने स्वीटी का रोल निभाया था. इस किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली थी. instagram

rakhi vijan | instagram

logo_app

राखी विजान कई सीरियल्स में काम कर चुकी है. इसमें देख भाई देख, जासूस 005, जस्सी जैसी कोई नहीं, मिस्टर कौशिक की पांच बहुए में काम कर चुकी है.

rakhi vijan | instagram

राखी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है, जिसमें मनी है तो हनी है, कृष 3, हमको इश्क ने मारा, सदियां शामिल है.

rakhi vijan | instagram

राखी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका तलाक हो चुका है. राखी ने रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से शादी की थी. हालांकि कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया था.

rakhi vijan | instagram

राखी विजान को घूमने का काफी शौक है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तसवीरें मौजूद है, जिसमें वो घूमते हुए अलग- अलग जगह पर दिख रही है.

rakhi vijan | instagram

राखी को इंस्टाग्राम पर 8875 लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 146 पोस्ट किया है और वो 36 लोगों को फॉलो करती है.

rakhi vijan | instagram