Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल जिंदगी में दोस्त नहीं हैं 'सोनू' और 'टप्पू'?

Prabhat khabar Digital

logo_app

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टप्पू यानी राज अनादकट की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है.

| instagram

logo_app

साल 2017 में राज अनादकट ने भव्य गांधी को तारक शो में रिप्लेस किया था. जिसके बाद अभी तक एक्टर शो में बने हुए है.

| instagram

logo_app

तारक शो में पलक सिद्धवानी सोनू का किरदार निभाती है और इस रोल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. पलक ने निधि भानुशाली की जगह ली है.

| instagram

तारक शो में टप्पू और सोनू की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बहुत पसन्द की जाती है. लेकिन असल जिंदगी में दोनों दोस्त नहीं है.

| instagram

एक इंटरव्यू में पलक ने खुलासा किया था कि, मैं और राज असल में दोस्त नहीं हैं. हम दोनों में केवल प्रोफशनल बॉन्ड है. सेट पर करीब 80 लोग होते हैं और जरूरी नहीं कि आपकी सभी से दोस्ती हो. स्क्रीन पर जो नजर आता है वो सिर्फ प्रोफेशनल व्यवहार है.

| instagram

एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि राज और मैं एक अच्छे रिलेशनशिप को शेयर नहीं करते. वह मेरा वर्किंग पार्टनर है.

| instagram

तारक शो में टप्पू और सोनू दोनों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब पसन्द की जाती है.

| instagram