टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं. शो से पलक को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है.
पलक सिधवानी से एक बार फैन ने लाइव सेशन के दौरान उनसे पूछा था कि क्या वो कुश शाह यानी शो में डॉक्टर हाथी के बेटे का किरदार निभा रहे गोली को डेट कर रही हैं?
फैन के इस सवाल का जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि पागल हो क्या? कुश मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. हालांकि इससे साफ पता चल गया है कि अफेयर की खबरें महज अफवाह थी.
पलक सिधवानी ने तारक शो में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था. बहुत कम समय में ही एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है.
पलक सिधवानी को इंस्टाग्राम पर एक मिलियन लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस अलग- अलग ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस का दिल जीतते रहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक को तारक शो में सोनू के किरदार के लिए मंथली 20 से 30 हजार रुपये मिलते हैं.
पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की वेब सीरीज होस्टेज में नजर आ चुकी है. इसके अलावा वो ऐड फिलम्स में भी काम कर चुकी है.