Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'आत्माराम भिड़े' की बेटी 'सोनू' का इस को-स्‍टार के साथ जुड़ा था नाम

Prabhat khabar Digital

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं. शो से पलक को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है.

| instagram

पलक सिधवानी से एक बार फैन ने लाइव सेशन के दौरान उनसे पूछा था कि क्या वो कुश शाह यानी शो में डॉक्टर हाथी के बेटे का किरदार निभा रहे गोली को डेट कर रही हैं?

| instagram

फैन के इस सवाल का जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि पागल हो क्या? कुश मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. हालांकि इससे साफ पता चल गया है कि अफेयर की खबरें महज अफवाह थी.

| instagram

पलक सिधवानी ने तारक शो में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था. बहुत कम समय में ही एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है.

| instagram

पलक सिधवानी को इंस्टाग्राम पर एक मिलियन लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस अलग- अलग ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस का दिल जीतते रहती है.

| instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक को तारक शो में सोनू के किरदार के लिए मंथली 20 से 30 हजार रुपये मिलते हैं.

| instagram

पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की वेब सीरीज होस्टेज में नजर आ चुकी है. इसके अलावा वो ऐड फिलम्स में भी काम कर चुकी है.

| instagram