Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इस एक्टर के साथ नाम जुड़ने पर नाराज हो गई थी 'सोनू', डेटिंग पर कही थी ये बात

Prabhat khabar Digital

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी पलक सिधवानी अपनी तसवीरों की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Palak Sindhwani | instagram

पलक सिधवानी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं औऱ इस वजह से एक्ट्रेस के बारे में उनके चाहने वाले ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.

Palak Sindhwani | instagram

क्या आपको पता है पलक सिधवानी का नाम उनके को- स्टार कुश शाह से जुड़ चुका है. उनसे एक फैन ने पूछा था कि वो कुश शाह को डेट कर रही हैं.

Palak Sindhwani | instagram

पलक से सोशल मीडिया पर एक फैन ने पूछा था कि आप कुश यानी गोली को डेट कर रही हैं? तो पलक ने कहा, पागल हो क्या...कुश मेरा अच्छा दोस्त है.

Palak Sindhwani | instagram

पलक अक्सर टप्पू सेना के साथ हैंग आउट करती हैं. एक्ट्रेस सबके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती है.

Palak Sindhwani | instagram

पलक से पहले सोनू का रोल निधि भानुशाली निभा रही थी. हालांकि दर्शक अब पलक को सोनू के किरदार में काफी पसन्द करने लगे है.

Palak Sindhwani | instagram

पलक सिधवानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनकी तसवीरें और वीडियोज इंटरनेट पर तहलका मचा देते है.

Palak Sindhwani | instagram