तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पलक सिधवानी ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी समंदर किनारे बेहद हसीन लग रही है. ब्लू शार्ट ड्रेस में वो समंदर किनारे पोज दे रही है. ओपन हेयर में वो किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी के नयी फोटोज पर अबतक लाखों लाइक्स आ चुके है. हालांकि उनकी हर फोटो पर खूब सारे कमेंट्स और लाइक्स आते है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक सिधवानी जितनी वेस्टर्न ड्रेसेस में अच्छी लगती है, उतनी ही एथनिक में भी वो कमाल लगती है. एक्ट्रेस की ये अदा देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे.
Palak Sidhwani | instagram
पलक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू के किरदार से आज हर घर में पहचानी जाती है. वो टप्पू सेना की सदस्य है.
Palak Sidhwani | instagram
एक्ट्रेस ने तारक शो में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था. निधि भले ही शो छोड़ चुकी है लेकिन अभी भी फैंस के बीच वो काफी पॉपुलर है.
Palak Sidhwani | instagram
पलक को डांस करने का भी शौक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलक डांस क्लास भी जाती है. रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की वेब सीरीज होस्टेज में भी पलक काम कर चुकी है.
Palak Sidhwani | instagram