सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक समय सोनू भिड़े का किरदार निभाती थीं. वो शो से दूर हैं लेकिन अपनी तसवीरों की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें सामने आई है जिसमें उनका लुक देखने लायक है.
nidhi bhanushali | instagram
शो में सिंपल सी नजर आनेवाली निधि भानुशाली की इन तसवीरों को देख फैंस हैरान रह गये थे. वो braids कलरफुल हेयरस्टाइल में दिखी थी जो वाकई उनपर फब रहा था.
nidhi bhanushali | instagram
उन्होंने इस हेयरस्टाइल में बन लुक भी अपनाया था जो वाकई एक हटकर लुक है. निधि भानुशाली के इस लुक को फैंस ने बेहद पसंद किया.
nidhi bhanushali | instagram
इस तसवीर में निधि सिंगल शोल्ड टॉप और हॉट पैंट में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश दिख रही हैं. इसमें भी वो इसी हेयरस्टाइल में परफेक्ट दिख रही हैं.
nidhi bhanushali | instagram
कुछ महीने पहले निधि ने सेप्टम पियर्सिंग करवाई थी, जो फैंस को खूब पसन्द आई थी. सेप्टम पियर्सिंग यानी नाक के नीचे दोनों छेदों के बीच वाली जगह पर छेद कराकर ज्वेलरी पहनना.
nidhi bhanushali | instagram
निधि भानुशाली की इन तसवीरों ने भी फैंस का इंप्रेस किया था. वो भले ही शो से दूर है लेकिन अपनी स्टाइलिश तसवीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं
nidhi bhanushali | instagram
बता दें कि, झील मेहता के बाद तारक शो में निधि भानुशाली की इंट्री हुई थी. उन्होंने बहुत कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था और अपनी अलग पहचान बना ली थी.
nidhi bhanushali | instagram
छह साल तक शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू यानी सोनालिक भिड़े का किरदार निभाकर उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली थी, जो बढ़ता ही जा रहा है.
nidhi bhanushali | instagram