'तारक मेहता' की सोनू के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, नये शो में आएंगी नजर, पहले से गई है बहुत बदल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सोनू यानी निधि भानुशाली 5 साल बाद कमबैक कर रही है.
निधि भानुशाली मिनी सीरीज 'सिस्टरहुड' से वापसी कर रही हैं.
इस सीरीज में निधि स्कूल गर्ल के रोल में दिखेंगी. फैंस उन्हें देख बेहद खुश है.
सीरीज 'सिस्टरहुड' 13 जून से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है.
निधि इन सालों में काफी बदल गई है. उन्हें घूमना काफी पसंद है.
निधि सोशल मीडिया पर नये-नये जगहों से तसवीरें पोस्ट करती रहती है.
एक्ट्रेस ने साल 2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था.
Next Story: Singham Again की बदली रिलीज डेट, दिवाली 2024 पर होगा धमाका
Tooltip
यहां पढ़ें