तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू यानी निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Nidhi Bhanusali | instagram
निधि भानुशाली अपनी तसवीरों से फैंस को बेकरार कर देती है. एक्ट्रेस की फोटोज इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है.
Nidhi Bhanusali | instagram
निधि भानुशाली ने येलो स्लीवलेस टॉप में अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, बिगड़े दुनिया बिगड़ने भी दो, झगड़े दुनिया झगड़ने भी दो, लड़े ये दुनिया लड़ने भी दो. हम अपनी धुन में गाए.
Nidhi Bhanusali | instagram
निधि के नये फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने उनके लुक की तारीफ की. तो अन्य एक यूजर ने लिखा, सोनू कितनी बदल गई.
Nidhi Bhanusali | instagram
निधि भानुशाली बिकिनी फोटोज शेयर करने से भी पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस के इंस्टा पर उनकी स्विमसूट में भी फोटोज है.
Nidhi Bhanusali | instagram
निधि भानुशाली को ट्रैवल करने का काफी शौक हैं और वो अक्सर ट्रिप पर निकल जाती है. ट्रिप के बारे में एक्ट्रेस फैंस से शेयर भी करती है.
Nidhi Bhanusali | instagram
निधि भानुशाली ने शो में झील मेहता को रिप्लेस किया था और निधि को पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था.
Nidhi Bhanusali | instagram