टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरेदार निभाने वाले घनश्याम नायक का निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में पूरी तारक मेहता की टीम देखने को मिली.
Ghanshyam Nayak last rites | instagram
घनश्याम नायक नट्टू काका के किरेदार से घर-घर में जाने जाते थे. ऐसे में अचानक हुई उनकी मौत से सभी सदमे में है. वहीं उनके फैंस काफी दुखी भी हैं.
Ghanshyam Nayak last rites | instagram
उनके अंतिम संस्कार में शो के कलाकार दिलीप जोशी, प्रोड्यूसर असित मोदी और टप्पू का किरदार निभाने वाले दोनों एक्टर भव्य गांधी और राज आनदकट भी शामिल हुए.
Ghanshyam Nayak last rites | instagram
घनश्याम नायक रियल और रील लाइफ में काफी हंसमुख किस्म के इंसान थे. वह शो में नट्टू काका बनकर जितना ऑडियंस को हंसाते थे, उतना ही खुश वह परिवार को भी रखते थे.
Ghanshyam Nayak last rites | instagram
नट्टू काका पिछले काफी दिन से बीमार चल रहे थे. अभिनेता कैंसर से जूझ रहे थे. जिसके कारण शो में वह काफी दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे.
Ghanshyam Nayak last rites | instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम ने नट्टू काका को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धाजंलि दी. बिबिता जी और दया भाभी ने एक इमोशनल नोट लिखा है. दिशा वकानी ने कैप्शन में लिखा- 'आप हमेशा याद आएंगे नट्टू काका, ओम शांति.'
Ghanshyam Nayak last rites | instagram
नट्टू काका के सबसे करीब जेठालाल थे. शो में जेठालाल नट्टू काका के मालिक थे. दोनों की नोंकझोंक और पगार बढ़ाने की केमेस्ट्री को लोग खूब पसंद करते थे. नट्टू काका के जाने से जेठालाल यानी दिलीप जोशी काफी दुखी हैं.
Ghanshyam Nayak last rites | instagram