सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाकर चर्चा में रहने वाली मुनमुन दत्ता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं.
munmun dutta | instagram
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुनमुन दत्ता की नजदीकियां इन दिनों शो में टप्पू का किरदार निभानेवाले राज आनंदकट से काफी बढ़ चुकी हैं.
munmun dutta and raj anandkat | instagram
बताया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता और राज आनंदकट दोनों एकदूसरे के प्यार में हैं. राज अक्सर मुनमुन की सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कमेंट्स करते हैं जिसने सबका ध्यान खींचा है.
goli tapu and babita ji | instagram
टीम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. इससे जुड़े एक सूत्र का कहना है, ''उनके परिवारवालों को भी इसकी भनक है.''
raj anandkat | instagram
आपको बता दें कि, मुनमुन और राज के बीच 9 साल का अंतर है. राज 24 साल के हैं और मुनमुन 33 साल की हैं. सूत्रों की मानें तो इनका रिश्ता तो पुराना है लेकिन इसके बारे में किसी को भनक नहीं थी.
munmun dutta and raj anandkat | instagram
पिछले दिनों मुनमुन को लेकर खबरें फैली थीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है हालांकि बाद में मुनमुन ने इन खबरों का खंडन किया था और कहा था कि वो शो का हिस्सा है. वो वापसी कर चुकी हैं.
munmun dutta | instagram
राज की बात करें तो उन्होंने टप्पू के रोल से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है.
raj anandkat | instagram