सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबको खूब पसंद आता है. गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी का प्यारा अंदाज सबको भाता है.
sonalika joshi | instagram
उनके इस फोटोशूट की वजह से जमकर बवाल मचा था. इस तसवीर में वो हाथ में बीड़ी थामे पोज देती नजर आईं थी.
sonalika joshi | instagram
सोनालिका जोशी शो में संस्कारी किरदार निभाती हैं ऐसे में फैंस को उनका ये अंदाज कतई पसंद नहीं आया था. उनके किरदार को लोग बेहद पसंद करते हैं.
sonalika joshi | instagram
इसमें सोनालिका बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखी थीं. उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
sonalika joshi | instagram
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोनालिका एक मराठी महिला का रोल निभा रहीं हैं और असल जिंदगी में भी माधवी मराठी परिवार से है.
sonalika joshi | instagram
तारक मेहता से माधवी 11 साल से जुड़ी हुई हैं. शो में वो सिंपल किरदार में नजर आती हैं और साड़ी पहने दिखती हैं. उनकी सादगी लोगों को बहुत पसंद आती है.
sonalika joshi | instagram
सोनालिका जोशी ने इतिहास से BA किया है. सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थिएटर की डिग्री भी ली है.
sonalika joshi | instagram