तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल दर्शकों के बीच काफी पोपुलर है. इस शो में आत्माराम भिड़े की पत्नी का किरदार निभाने वाली माधवी भाभी यानि कि सोनालिका जोशी को दर्शक काफी पसंद करते है.
sonalika joshi | INSTAGRAM
सोनालिका जोशी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इन तसवीरों में सोनालिका काफी ग्लैमरस लग रही थी.
sonalika joshi | INSTAGRAM
सोनालिका की एक और तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. जिसमें वह बीड़ी पीते हुए नजर आई थी.
sonalika joshi | INSTAGRAM
तारक मेहता शो में सोनालिका की छवि एक सीधी-सादी हाउसवाइफ की है, लेकिन असल जिंदगी में माधवी भाभी बिल्कुल अलग है. सोनालिका अपने बोल्ड अवतार से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
sonalika joshi | INSTAGRAM
इन फोटोज में सोनालिका शो के केरेक्टर से बिल्कुल अलग दिखी थी. उनके इस अवतार को देखकर फैंस हैरान रह गए थे.
sonalika joshi | INSTAGRAM
कई फैंस ने तो इन फोटोज को लेकर सोनालिका को जमकर ट्रोल भी किया था. हालांकि सोनालिका की यह फोटोज कुछ फैंस को काफी पसंद भी आई थी.
sonalika joshi | INSTAGRAM
तारक मेहता से माधवी 11 साल से जुड़ी हुई हैं. शो में वो सिंपल किरदार में नजर आती हैं और साड़ी पहने दिखती हैं. उनकी सादगी लोगों को बहुत पसंद आती है.
sonalika joshi | INSTAGRAM