टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबको खूब पसंद आता है. गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं सोनालिका जोशी का प्यारा अंदाज सबको भाता है.
Sonalika Joshi | instagram
लेकिन क्या आपको पता है कि सोनालिका के एक फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उनका ऐसा अवतार देख फैंस हैरान रह गये थे और कईयों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था.
Sonalika Joshi | instagram
इसमें सोनालिका बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखी थीं. ये फोटोशूट सोनालिका ने एक निगेटिव किरदार के लिए करवाया था. इस फोटोशूट में उनका वैंपिश लुक दिखा था. एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट 2019 में करवाया था.
Sonalika Joshi | instagram
तसवीरों में सोनालिका ब्लैक कलर के आउटफिट में दिख रही हैं. माथे पर बड़ी लाल बिंदी, ओपन हेयर, रेड लिपस्टिक और हैवी ज्लैवरी में सोनालिका का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है.
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोनालिका एक मराठी महिला का रोल निभा रहीं हैं और असल जिंदगी में भी माधवी मराठी परिवार से है.
तारक मेहता से माधवी 11 साल से जुड़ी हुई हैं. शो में वो सिंपल किरदार में नजर आती हैं और साड़ी पहने दिखती हैं. उनकी सादगी लोगों को बहुत पसंद आती है.
Sonalika Joshi | instagram
तारक मेहता से माधवी 11 साल से जुड़ी हुई हैं. शो में वो सिंपल किरदार में नजर आती हैं और साड़ी पहने दिखती हैं. उनकी सादगी लोगों को बहुत पसंद आती है.
Sonalika Joshi | instagram