टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी के बेटे 'गोली' का रोल कुश शाह निभाते हैं. कुश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
Kush Shah | instagram
कुश शाह तारक शो में टप्पू सेना के सदस्य हैं. कुश शो के शुरुआत से अबतक जुड़े हुए है.
कुश शाह की दोस्ती शो में सोनू का रोल निभा रही पलक सिधवानी के साथ हैं. अक्सर दोनों मस्ती करते हुए साथ में दिख जाते है. ऐसे में फैंस को लगा था कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ चल रहा.
Kush Shah | instagram
ऐसे में एक बार पलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आई थी. इस दौरान एक्ट्रेस से एक यूजर ने पूछा था कि क्या वो गोली को डेट कर रही हैं.
Kush Shah | instagram
पलक इस सवाल को सुनकर थोड़ा नाराज हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया था कि 'पागल हो क्या? कुश मेरा बहुत अच्छा दोस्त है.'
Kush Shah | instagram
एक इंटरव्यू में कुश ने बताया था कि तारक शो के बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई. उन्होंने कहा था कि लोग अब उन्हें उनके नाम के बजाय गोली के नाम से पुकारते है.
Kush Shah | instagram