सब टीवी शो का तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू के रोल में झील मेहता दिख चुकी हैं. हालांकि झील ने शो छोड़ दिया है, लेकिन फैंस उन्हें अबतक भूले नहीं है.
झील मेहता की तसवीरों का फैंस बेताबी से इंतजार करते है और एक्ट्रेस अपनी तसवीरों से अपने चाहने वालों को बेताब करती रहती है.
तारक शो की छोटी सी सोनू अब काफी ग्लैमरस हो गई है. झील इंस्टाग्राम पर ट्रैवलिंग की तसवीरें पोस्ट करती रहती हैं.
झील इतने सालों में काफी बदल गई है और उनका अंदाज स्टाइलिश है. वो बेहद खूबसूरत और हसीन है.
झील मेहता ने तारक शो में सबसे पहले सोनू का रोल निभाया था. हालांकि शो को छोड़ने के बाद इस किरदार को निधि भानुशाली ने निभाया था.
झील ने तारक शो अपनी पढ़ाई की खातिर छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने 10वीं क्लास में 93.3 प्रतिशत लेकर आई थी.
झील मेहता की मुस्कान बेहद खूबसूरत है और इसका सबूत ये तसवीर है. उनकी ये फोटो देखकर आप उनपर फिदा हो जाएंगे.