तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू यानी झील मेहता को शो छोड़े काफी वक्त हो चुका है लेकिन फैंस उन्हें अब तक याद करते रहते है.
झील मेहता इस क्रॉप टॉप में काफी खूबसूरत लग रही है. उनका स्टाइल फैंस को काफ भा रहा है.
आए दिन सोशल मीडिया पर क्रॉप टॉप की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. फैंस उनकी तसवीरों से नजरें नहीं हटा पाती.
झील मेहता तारक शो का हिस्सा 2008 से लेकर 2012 तक हिस्सा रही थी. जिसके बाद उनकी जगह निधि भानुशाली ने लिया था.
हाल ही में झील मेहता ने बॉडी शेमिंग पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि लोग उन्हें कहते थे कि वह काफी लंबी हैं और पतली भी है. साथ ही उनके दांतों को लेकर कमेंट करते थे.
झील ने कहा था कि मुझे काफी समय लग गया खुद को इसी तरह अपनाने में. खुद पर भरोसा रखने में. मुझे आज अहसास हो रहा है कि मैं जैसी हूं, वैसी ही खुद को अगर एक्सेप्ट कर लेती तो मेरे लिए मायने नहीं रखता कि बाकी लोग मुझे क्या कह रहे हैं या मेरे लिए क्या सोचते हैं.
झील को ट्रैवल करना काफी अच्छा लगता है और इसका सबूत इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तसवीरें देती है.