हाल ही में ओरमैक्स मीडिया एक लिस्ट जारी किया है. इसमें टीवी के टॉप 5 पॉपुलर किरदारों के नाम मौजूद हैं, जिन्हें फैंस सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. इस लिस्ट में जेठालाल, प्रीता, साई, अनुपमा और नायरा है.
dilip joshi | instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरेदार काफी पॉपुलर है. ऐसे में इस लिस्ट में जेठालाल नंबर एक पर है. जेठालाल यानि की दिलीप जोशी को फैंस काफी पसंद करते हैं.
dilip joshi | instagram
शो में जेठालाल-दया भाभी, या फिर जेठाला-बबिता जी की जोड़ी फैंस का काफी मनोरंजन करती हैं.
dilip joshi | instagram
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' सीरियल है. इस शो का भी फैंस के ऊपर अलग ही क्रेज है. शो के किंजल, अनुपमा और वनराज को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
rupali ganguly | instagram
लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा है. नायरा कहे या फिर सीरत दोनों ही किरेदार दर्शकों को खूब लुभाता है.
shivangi joshi | instagram
लिस्ट में चौथे नंबर पर कुंडली भाग्य' की प्रीता हैं. प्रीता का किरदार चुलबुला है. जो ऑडियंस का दिल जीतता है.
Shraddha Arya | instagram
पांचवें नंबर 'गुम है किसी के प्यार में' की साई है. साई का किरेदार आयशा निभाती है. . जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
Ayesha Singh | instagram