TMKOC: आखिरी वक्त में कुछ ऐसा हो गया था 'नट्टू काका' का हाल, बेटे ने बताई पिता की लास्ट विश

Prabhat khabar Digital

सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'नट्टू काका' का रोल निभा रहे घनश्याम नायक का कैंसर की वजह से निधन हो गया.

Ghanshyam Nayak | instagram

अब उनके बेटे विकास ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि आखिरी दिनों में उनके पिता की हालत कैसी थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता की 9 कीमोथैरपी और 30 रेडिएशन सेशन हुए थे.

Ghanshyam Nayak | instagram

आगे विकास कहते है, ट्रीटमेंट के दौरान ऐसा ऐसा लग रहा था कि पापा की हालत में सुधार हो रहा है. लेकिन जब इस साल हमने वापस से टेस्ट कराया तब पता चला कि कैंसर अब उनके लंग्स तक में फैल गया था.

Ghanshyam Nayak | instagram

विकास ने आगे इंटरव्यू में बताया कि, थोड़ी तबीयत ठीक होने पर पापा ने 'तारक मेहता...' की शूटिंग पर जाने की जिद की. लेकिन जब फिर से टेस्ट हुआ तो पता चला कि कैंसर अब उनकी बॉडी पार्ट्स में फैल चुका है.

Ghanshyam Nayak | instagram

घनश्याम नायक के बेटे ने कहा कि, 2 अक्टूबर को जब पापा ने मुझे बलाकर पूछा, मैं कौन हूं? वह अपना नाम तक भूल गए थे.

Ghanshyam Nayak | instagram

घनश्याम नायक की आखिरी इच्छा थी कि वो मेकअप पहनकर ही मरें. इस बारे में उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में भी बताया था. इसलिए जब उनका निधन हुआ तो उनके बेटे ने उनकी आखिरी विश पूरी की.

Ghanshyam Nayak | instagram

3 अक्टूबर को मुंबई में घनश्याम नायक का 77 की उम्र में निधन हो गया था. एक्टर 350 से ज्यादा हिंदी सीरियल और 200 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके थे.

Ghanshyam Nayak | instagram