TMKOC के इन स्टार्स को आज भी याद करते हैं फैंस, इस किरदार की री-एंट्री की हर दिन होती है चर्चा 

Author:Ashish Lata

27/June/2024

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है.

कॉमेडी सीरियल को अब तक कई पॉपुलर स्टार्स अलविदा कह चुके हैं.

सबसे पहला नाम दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी का है.

उनके री-एंट्री की कई बार चर्चा हुई है, हालांकि अभिनेत्री अब तक वापस नहीं आई है.

सोढ़ी का रोल निभाने वाले गुरुचरण सिंह के शो छोड़ने के बाद भी फैंस काफी दुखी हुए थे.

मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी अचानक ही शो को अलविदा कह दिया था.

अंजलि तारक मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता को भी उनके रोल के लिए खूब पसंद किया गया था.

Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल

Medium Brush Stroke