'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू यानी पलक सिधवानी ने अपनी पहचान दर्शकों के बीच बना ली हैं. पलक सोनू के रोल से काफी पॉपुलर है.
palak sidhwani | instagram
पलक सिधवानी को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है और एक्ट्रेस 270 लोगों को फॉलो करती है.
palak sidhwani | instagram
पलक अक्सर फैन के साथ इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन करती रहती है. एक बार ऐसे ही सेशन में एक्ट्रेस से एक फैन ने उनका मोबाइल नंबर मांग लिया था.
palak sidhwani | instagram
पलक सिधवानी से जब उनके एक फैन ने मोबाइल नंबर मांगा तो एक्ट्रेस ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था, फ़ोन नंबर लेके क्या पेटीएम करोगे?
palak sidhwani | instagram
टप्पू सेना की सदस्य पलक सिधवानी सबकी चहेती है. पलक का नाम उनके को-स्टार कुश शाह से जुड़ चुका है. हालांकि दोनों सिर्फ दोस्त है.
palak sidhwani | instagram
पलक काफी स्टाइलिश है और काफी खूबसूरत आउटफिट पहनती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद खूबसूरत तसवीरें मौजूद है.
palak sidhwani | instagram
पलक सिधवानी तारक शो में 2019 में आई थी और तब से ही वो शो में बनी हुई है. इससे पहले सोनू का किरदार झील मेहता और निधि भानुशाली निभा चुकी है.
palak sidhwani | instagram