सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहते है, लेकिन फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.
dilip joshi | INSTAGRAM
दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिशा वकानी यानी दयाबेन के पति बने हुए है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द है.
dayaben and jethalal | INSTAGRAM
जेठालाल और दयाबेन शो में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना चुके है. हालांकि शो में अब दयाबेन नजर नहीं आ रही है.
dayaben and jethalal | INSTAGRAM
दयाबेन के पति बनने से पहले जेठालाल शो 'हम सब बाराती' में डेलनाज ईरानी के पति बन चुके है. शो में दोनों ने पति- पत्नी का रोल निभाया था.
dilip joshi and delnaaz irani | INSTAGRAM
हम सब बाराती में दिलीप के किरदार को नाम नत्थू मेहता था जबकि डेलनाज ने हर्षा का किरदार निभाया था.
dilip joshi | INSTAGRAM
हम सब बाराती में मुनमुन दत्ता ने भी मीठी का किरदार निभाया था. मुनमुन फिलहाल तारक शो में बबीता जी का रोल प्ले करती है.
munmun dutta | INSTAGRAM