तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता आज हर घर में पहचानी जाती हैं. मुनमुन काफी पापुलर हैं.
मुनमुन के पास एक स्पेशल किट हमेशा साथ रहता है और ये किट मेकअप का नहीं है.
दरअसल, मुनमुन अपने साथ एक बॉक्स रखती है औऱ इसमें ऐंटिफंगल स्प्रे, जीवाणुरोधी स्प्रे और अन्य दवाएं होती हैं.
एक्ट्रेस को जानवरों से बहुत प्यार है और उन्हें जहां भी घायल कुत्ता और दूसरा जानवर इन्फेक्शन से पीड़ित दिखता है, इससे वो उनका इलाज करती है.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि जो लोग जानवरों को टार्चर करते है उन्हें वो बिल्कुल पसन्द नहीं करती.
मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वो गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे मार्डन महिला है. असल जिंदगी में भी एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश है.
मुनमुन के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है और उनकी हर तसवीर पर लाखों लाइक्स आते है.