मुनमुन दत्ता से लेकर आदित्य नारायण तक, विवादों में फंसे ये 8 सेलेब्स

Prabhat khabar Digital

| instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने अपने एक वीडियो में नस्लभेदी टिप्पणी कर दी थी. अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने के बाद भी #ArrestMunmunDutta सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. बाद में उसके खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

| instagram

मुनमुन दत्ता की तरह, युविका चौधरी भी एक वीडियो में उसी नस्लभेदी टिप्पणी का इस्तेमाल करने के लिए मुसीबत में पड़ गईं, जिसमें उनके पति प्रिंस नरूला भी थे. #ArrestYuvikaCaudhry ट्विटर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि इस जोड़ी ने माफी मांग ली है.

| instagram

कौन बनेगा करोड़पति 11 के दर्शक उस वक्त नाराज हो गये क्योंकि शो में पूछे गए एक सवाल में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी के रूप में संदर्भित किया गया था. ट्विटर पर #BoycottKBC ट्रेंड हुआ, जिसके बाद चैनल के साथ-साथ बिग बी ने भी इसके लिए माफी मांगी.

| instagram

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार महान गायक को समर्पित एक एपिसोड में मेहमान के तौर पर पहुंचे थे. बाद में उन्होंने कहा कि इस एपिसोड का उन्होंने इंज्वॉय नहीं लिया और उन्हें सिर्फ कंटेस्टेंट की तारीफ करने को कहा गया था. जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी कि उन्हें एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ऐसा नहीं कहना चाहिये था.

| instagram

बिग बॉस 14 में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने खुद को बड़ी मुसीबत में पाया क्योंकि उन्होंने मराठी भाषी दर्शकों की भावनाओं को आहत किया. लोगों की आलोचना झेलने के बाद जान सानू और वायकॉम 18 ने भी कलर्स टीवी पर एपिसोड प्रसारित करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे से माफी मांगी थी.

| instagram

इंडियाज बेस्ट डांसर से उनके डांस का एक वीडियो वायरल होने के बाद कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस पर नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था. हालांकि दोनों ने सफाई देते हुए कहा कि शो में ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

| instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में चंपकलाल गढ‍़ा की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट ने कहा कि हिंदी मुंबई की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है. मनसे को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने माफी की मांग की. निर्माता असित कुमार मोदी ने माफी मांगी तब जाकर विवाद थमा.

| instagram