तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभानेवाली मुनमुन दत्ता अभी तक सिंगल है. उनकी उम्र 43 साल हो चुकी है.
मुनमुन दत्ता का कहना है कि उन्हें जब सही पार्टनर मिल जायेगा तो वो शादी के बंधन में बंध जायेंगी.
भाभीजी घर पर है फेम अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शेट्टी आज तक कुंवारी हैं. वो 43 साल की हैं.
उनकी शादी एक्टर रोमित राज से होनेवाली थी लेकिन सगाई के बाद अचानक दोनों की शादी किसी वजह से टूट गई.
इस देश न आना लाडो में दादी का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस मेघना मलिक आज तक कुंवारी है. वो 49 साल की है, उनकी साल 2000 में शादी हुई थी लेकिन अब वो पति के साथ नहीं रहतीं.
जानीमानी टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य आज 43 साल का पड़ाव पार कर चुकी हैं लेकिन उन्हें आज तक उनका पार्टनर नहीं मिला. उन्होंने कई चर्चित सीरियल्स में काम किया है.
सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं से खासा पहचान बना चुकीं साक्षी तंवर 48 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने शादी नहीं की है लेकिन साल 2018 में उन्होंने एक बच्चे को गोद लिया था और उसी के साथ समय बिता रही हैं.