तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस फैंस के लिए अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Munmun Dutta | Instagram
मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में एक्ट्रेस नेचर का मजा लेते दिखाई दे रही हैं.
Munmun Dutta | Instagram
मुनमुन दत्ता ने फोटोज में ब्लू कलर का वनपीस ड्रेस पहन रखा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने येलो कलर के जूते भी पहने है.
Munmun Dutta | Instagram
खुले बाल और प्यारी सी स्माइल के साथ हर तसवीर में बबीता जी कहर ढ़ा रही है. फैंस उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Munmun Dutta | Instagram
मुनमुन ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, देश में सबसे अधिक देखे जाने वाले मंदिरों में से एक, वाट फ्रा दैट दोई सुथेप में जाने से लेकर लॉन्ग नेक करेन के आदिवासी गांव में जाने के लिए शांत हुआ तुंग ताओ झील तक, मेरे दिन को कम से कम मात्रा में यात्रा करने के लिए अधिक से अधिक स्थानों के साथ.
Munmun Dutta | Instagram
मुनमुन की फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, ''दुनिया की सबसे प्यारी स्माइल''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''जेठालाल तो आज गया''.
Munmun Dutta | Instagram
मुनमुन दत्ता शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कृष्णण अय्यर की वाइफ का रोल निभाती है. इस शो में बबीता जी और जेठालाल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
Munmun Dutta | Instagram