'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का सबसे पोपुलर शो है. इस शो के हर किरेदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. शो की बबीता जी को जेठालाल के साथ-साथ और भी कई लोग अपना क्रश मानते हैं.
Munmun Dutta | instagram
जरा सोचिए शो की ग्लैमरस बबीता जी अगर किसी के बाहों में नजर आए, तो जेठालाल और दर्शकों का क्या रिएकशन होगा.
Munmun Dutta | instagram
सोशल मीडिया पर इन-दिनों बबीता जी और वरुण धवन की कुछ रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.
Munmun Dutta | instagram
फोटो में हम देख सकते हैं कि बबिता जी वरुण धवन की बाहों में हैं और वरुण बड़े ही प्यार से उनका हाथ थामें हुए हैं.
Munmun Dutta | instagram
इस तसवीर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कई फैंस इसपर कमेंट कर जेठालाल की चुटकी ले रहे हैं.
Munmun Dutta | instagram
एक्टिंग के आलवा मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन दत्ता शो में अपनी ग्लैमरस अंदाज से छाई रहती है. सीरियल में जेठालाल बबीता जी को काफी पसंद करते हैं. वहीं दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद भी है.
Munmun Dutta | instagram