सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभानेवाली मुनमुन दत्ता हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी तसवीरों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.
munmun dutta | instagram
एक्ट्रेस रीयल लाईफ में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी एक तसवीर की वजह से मुनमुन दत्ता को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ाा था.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता ने कुछ समय पहले अपनी मड बाथ की कुछ तसवीरें शेयर की थी जिसमें वो समंदर किनारे नजर आ रही हैं. इस तसवीर के वायरल होने के बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
munmun dutta | instagram
इस तसवीर पर कई लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे. वहीं कईयों ने कहा था कि उन्हें ऐसी तसवीरें शेयर करना शोभा नहीं देता.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता का किरदार निभानेवाली मुनमुन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी. इस बात का खुलासा खुद मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में किया था.
munmun dutta | instagram
उन्होंने मात्र 6 साल की उम्र में आकाशवाणी कोलकाता में गाना गाया था और उन्हें 125 रुपये मिले थे. बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था.
munmun dutta | instagram
साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.
munmun dutta | instagram