तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता हर बार अपनी तसवीरों से फैंस को दीवाना बना देती है.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन दत्ता ने अपनी नयी फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें वो स्लिट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है. हालांकि उनकी ये थोब्रैक तसवीर है औऱ ये फोटो उन्होंने दोहा में क्लिक करवाई थी.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन दत्ता की इस फोटो पर फैंस ने जमकर अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, टप्पू का कमेंट दिख नहीं रहा. कई यूजर्स ने इसपर फायर इमोजी बनाया.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन और तारक शो में टप्पू का रोल निभा रहे राज अनादकट काफी अच्छे दोस्त है. दोनों अक्सर हैंगआउट करते हुए दिख जाते है.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन और राज अक्सर एक- दूसरे की फोटो पर कमेंट करते रहते है. दोनों कोई भी मौका नहीं छोड़ते एक दूसरे की टांग खिंचने में.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन और राज की डेटिंग की खबरें भी उड़ चुकी है, जिसपर एक्ट्रेस ने काफी नाराजगी जताई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. हालांकि दोनों सिर्फ दोस्त है.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को पोस्ट के जरिए अपडेट देती रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
Munmun Dutta | instagram