‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ से पॉपुलर हुई मुनमुन दत्ता की व्हाइट आउटफिट में तसवीरें देखकर उनका दीवाना कोई भी हो जाएगा.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन दत्ता स्टाइलिश ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही है. ड्रेस से मैच करता हुआ ईयररिंग्स भी उन्होंने पहना है. उनका मेकअप भी काफी सूट कर रहा है.
Munmun Dutta | instagram
मुनमुन दत्ता ने ये लुक ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स’ लुक अपनाया था. उनका ये अंदाज काफी अलग लग रहा है.
Munmun Dutta | instagram
‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स’ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुनमुन औऱ दिलीप जोशी साथ में दिखे थे. दोनों ने पैपराजी को साथ में देखकर पोज भी दिया था.
Munmun Dutta | instagram
बबीता जी ने इस लुक के साथ बालों को ओपन ही रखा है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है.
Munmun Dutta | instagram
तारक शो में मुनमुन की इंट्री दिलीप जोशी के कहने पर हुई थी. दिलीप का कहना था कि मुनमुन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्हें लगातार मौके मिलना जरूरी है.
Munmun Dutta | instagram
सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में मुनमुन बतौर चैलेंजर्स नजर आई थी. इस शो में तेजस्वी प्रकाश विनर बनी थी.
Munmun Dutta | instagram