सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभानेवाली मुनमुन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
munmun dutta | instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी. इस बात का खुलासा खुद मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में किया था.
munmun dutta | instagram
उन्होंने मात्र 6 साल की उम्र में आकाशवाणी कोलकाता में गाना गाया था और उन्हें 125 रुपये मिले थे.
munmun dutta | instagram
बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था.
munmun dutta | instagram
उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी.
munmun dutta | instagram
साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और 4.6 मिलियन फॉलर्ग्स है.
munmun dutta | instagram