सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता अपने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है. इन तसवीरों में वो शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता इन तसवीरों में ब्लैक मिनी स्कर्ट और नॉटेड मल्टीकलर शर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को हाफ बन लुक दिया है. उनका अंदाज फैंस का दिल चुरा रहा है.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता अपने ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाईं रहती हैं. उनकी इस तसवीर पर भी फैंस दिल हार बैठे थे.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता को घूमने का भी बेहद शौक है. वो अक्सर अलग अलग लोकेशंस से अपनी तसवीरें शेयर करती हैं.
munmun dutta | instagram
यह कहना गलत न होगा कि मुनमुन दत्ता को शिमर ड्रेस बेहद पसंद है. इसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम पर मौजूद तसवीरें हैं. शिमर ड्रेस में उन्होंने कई फोटोशूट करवाये हैं.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता पैट लवर भी हैं. उन्हें अक्सर पशुओं को खाना खिलाते और उनकी केयर करते स्पॉट किया गया है.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता शॉर्ट स्कर्ट और नियॉन कलर के टॉप में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. कुर्सी में बैठकर उनका ये अवतार फैंस का दीवाना कर गया.
munmun dutta | instagram