पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबिता जी यानि की मुनमुन दत्ता को तो हर कोई जानता है. उनके कैरेक्टर को दर्शक बेहद पसंद करते है. शो की बबिता जी ने इस बार अपना बर्थडे एक खास शख्स के साथ मनाया. जिसे देखकर फैंस चौंक गए.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शेयर की गई इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
munmun dutta | instagram
मुनमुन ने अपना खास दिन यानि की अपना जन्मदिन अपनी मम्मी और अपनी प्यारी बिल्ली के साथ मनाया. उन इन खूबसूरत पल की कई तसवीर और बूमरैंग वीडियो भी शेयर किया है.
munmun dutta | instagram
मुनमुन ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सूरज के साथ एक और साल, जीवित, बुद्धिमान और स्वस्थ रहने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं. आप सबके प्यार और शुभकामनाओं के लिए थैंक यू. दिल से आभारी, सभी लोग खुश रहें'.
munmun dutta | instagram
बबिता जी सीरियल की तरह इन फोटोज में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वो फोटोज में दो केक के साथ पोज दे रही हैं. साथ हाथ में गुलाब रखा हुआ है.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इन फोटोज पर तारक मेहता की 'अंजली भाभी' ने भी कमेंट कर बधाई दी है. अब तक इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
munmun dutta | instagram
वर्कफ्रंट की बात करें, तो मुनमुन ने 'हम सब बाराती है' से अपनी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ रही हैं.
munmun dutta | instagram