'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो पिछले 13 साल से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में बबीता जी का किरेदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर फैंस का दिल जीतती है.
munmun dutta | instagram
शो में जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है. दर्शक दोनों की मीठी नोंक झोंक से एंटरटेन होते हैं.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शो 'हम सब बाराती' से की थी. जिसके बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आई और सबके दिलों पर राज करने लगी.
munmun dutta | instagram
मुनमुन दत्ता कई कॉन्ट्रोवर्सी का भी शिकार हो चुकी हैं. डीएनए की रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में एक्ट्रेस ने अरमान कोहली को डेट किया था.
munmun dutta | instagram
दोनों के रिलेशनशिप काफी दर्दभरा रहा. अरमान कोहली ने रिश्ते के कुछ दिनों बाद उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया था. ऐक्ट्रेस ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
munmun dutta | instagram
इस घटना के बाद मुनमुन दत्ता को काफी ट्रोल किया गया था. उनके पोस्ट पर यूजर्स ने कई तरह के भद्दे कमेंट्स किए थे.
munmun dutta | instagram
मुनमुन के इस रिलेशनशिप की वजह से भी एक्ट्रेस का करियर काफी प्रभावित हुआ था. जिसके बाद उन्होंने आज तक तारक मेहता के अलावा कोई भी शो नहीं किया.
munmun dutta | instagram