सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सुनैना फौजदार ने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फोटोज पोस्ट की हैं. ब्लैक एंड व्हाइट कलर के जंपसूट में वो काफी स्टनिंग लग रही है.
Sunayana Fozdar Photo | instagram
तारक मेहता शो में सुनैना फौजदार अंजलि भाभी का रोल निभाती हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने हॉफ बालों को बांधा हुआ है और आधा खुले रखा है.
Sunayana Fozdar Photo | instagram
इस खूबसूरत फोटो के साथ सुनैना ने काफी अच्छा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, थोड़ा-थोड़ा करके दिन-ब-दिन जो आपके लिए मायने रखता है, वह आपको मिल जाएगा.
Sunayana Fozdar Photo | instagram
सुनैना फौजदार हाथ में कॉफी मग लेकर कुर्सी पर बैठकर स्टाइलिश पोज दे रही है. एक्ट्रेस के चेहरे पर एक स्माइल भी है.
Sunayana Fozdar Photo | instagram
सुनैना फौजदार ने इस लुक के साथ व्हाइट शूज कैरी किए है, जो उन्हें औऱ भी स्टाइलिश बना रहे है. तसवीरों पर कमेंट कर एख यूजर ने लिखा, मेहता साहब ठीक है ना.
Sunayana Fozdar Photo | instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सुनैना फौजदार ने नेहा मेहता को रिप्लेस किया है. नेहा काफी समय से इस शो से जुड़ी हुई थी.
Sunayana Fozdar Photo | instagram
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुनैना ने कुणाल भांबवानी से शादी की है औऱ वो एक एक बिजनेसमैन है.
Sunayana Fozdar Photo | instagram