सीरियल ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल ने साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर एक विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था और माफी मांगते हुए लिखा था, हो सकता है मेरे द्वारा चुने गए शब्द गलत थे.
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल अपने शो द कपिल शर्मा में कॉमेडी करते हुए कायस्थ समुदाय का मजाक उड़ाया था. इसके बाद में उन्होंने इस समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी.
कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो में कोविड -19 की इस सिचुध्शन में डॉक्टरों की ईमानदारी पर सवाल उठाया था. अंधेरी पुलिस ने 4 मई 2021 को उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी.
सीरियल शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना ने #MeToo मूमेंट के बारे में कह दिया था कि ये समस्या महिलाओं के काम करने के बाद शुरू हुई. उनके इस बयान पर जमकर विवादा मचा था. उनकी जमकर आलोचना हुई जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी थी.
हाल ही में मुनमुन ने अपने एक वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी. लोगों ने इसपर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.
जिसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी थी और एक स्टेटमेंट भी जारी किया था.
अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार एससी / एसटी समुदाय के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार शाम को एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.