मैं जमीन पर सोता हूं, तुम मेरा बेड ले लो..जब बुरे वक्त में धोनी ने ऐसे की हार्दिक पंड्या की मदद

Prabhat khabar Digital

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी को टी-20 विश्व कप में टीम का मेंटॉर बनाया गया है.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं टी-20 विश्व कप से सपहले टीम इंडिया के स्टॉर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने धोनी के साथ अपने पर्सनल रिलेशन पर खुलासा किया है.

| फोटो - ट्वीटर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए गए इंटरव्यू में पंड्या ने कहा, ‘यह कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं है. सब कुछ मेरे कंधों पर है. मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिए चुनौती बढ़ जाती है.

| फोटो - ट्वीटर

धोनी के साथ अपने तालमेल के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वो मुझे शुरू से ही समझते हैं कि मैं किस तरह से काम करता हूं और मुझे क्या पसंद नहीं है.

| फोटो - ट्वीटर

इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या ने साल 2019 न्यूजीलैंड दौरे के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरे लिए होटल में कोई कमरा नहीं था फिर मुझे धोनी का फोन आया कि यहां आ जाओ.

| फोटो - ट्वीटर

फिर मैं धौनी के कमरे में गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि वो बिस्तर पर नहीं सोते हैं ऐसे में मैं बिस्तर पर सो जाऊं और वो नीचे साएंगे.

| फोटो - ट्वीटर

पांड्या ने आगे कहा कि वह पहले व्यक्ति हैं जो हमेशा साथ थे। वह मुझे गहराई से जानते हैं. मैं उनके काफी करीब हूं.

| फोटो - ट्वीटर