T20 WC: रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, बीसीसीआई जल्द करेगा ऐलान

Prabhat khabar Digital

T20 World Cup 2021 : यूएई और ओमान में इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपना पहला वार्मअप मुकाबला इंग्लैंड से जीत लिया है और अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से किया.

| instagram

विराट कोहली का यह बतौर कप्तान यह आखिरी टी20 टूर्नामेंट है. वर्ल्ड कप के बाद कोहली भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.

| instagram

कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद टीमइंडिया को कप्तान कौन होगा ? इसको लेकर बीसीसीआई ने अब तक कोई अपडेट नहीं किया है.

| instagram

लेकिन अगले कप्तान के लेकर रोहित शर्मा का नाम सबसे अधिक चर्चा में है. सोशल मीडिया में भी रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाये जाने की मांग हो रही है. रोहित शर्मा इस समय वनडे टीम के उपकप्तान हैं.

| instagram

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमाई सौंपने की तैयारी बीसीसीआई ने कर ली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा को कप्तान बनाये जाने की घोषणा कर देगा.

| instagram

विराट कोहली को 2017 में टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी. कोहली ने 45 मैचों में भारत की अगुआई की, जिसमें 27 मैचों में भारत को जीत दिलाया और केवल 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

| instagram