T20 World Cup 2021 : यूएई और ओमान में इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपना पहला वार्मअप मुकाबला इंग्लैंड से जीत लिया है और अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से किया.
विराट कोहली का यह बतौर कप्तान यह आखिरी टी20 टूर्नामेंट है. वर्ल्ड कप के बाद कोहली भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे.
कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद टीमइंडिया को कप्तान कौन होगा ? इसको लेकर बीसीसीआई ने अब तक कोई अपडेट नहीं किया है.
लेकिन अगले कप्तान के लेकर रोहित शर्मा का नाम सबसे अधिक चर्चा में है. सोशल मीडिया में भी रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाये जाने की मांग हो रही है. रोहित शर्मा इस समय वनडे टीम के उपकप्तान हैं.
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमाई सौंपने की तैयारी बीसीसीआई ने कर ली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा को कप्तान बनाये जाने की घोषणा कर देगा.
विराट कोहली को 2017 में टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी. कोहली ने 45 मैचों में भारत की अगुआई की, जिसमें 27 मैचों में भारत को जीत दिलाया और केवल 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.