आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीम जब भी एक दूसरे से भिड़ती हैं, तब पूरी दुनिया की उसपर नजर रहती है.
India vs Pakistan | फोटो - ट्वीटर
जब भी दोनों टीमों के बीच मैच हुआ है, दोनों टीमों के बीच मैच हुआ है, दोनों टीमों को पूरी दुनिया से सपोर्ट मिला है.
T20 World Cup: IND Vs Pak | फोटो - ट्वीटर
वहीं आज होने वाले मैच पर भी पूरी दुनिया की नजर है और वर्ल्ड मीडिया में भी इलसे काफी चर्चे हैं .
Ind vs Pak T20 WC | फोटो - ट्वीटर
तुर्की के सरकारी मीडिया टीआरटी वर्ल्ड (TRT World) ने कहा, “अगर फुटबॉल में अर्जेंटीना और इंग्लैंड एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं तो यही बात भारत-पाकिस्तान के लिए भी कही जा सकती है.
| फोटो - ट्वीटर
इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने कहा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारत-पाक मैच को सिर्फ एक अन्य मैच जैसा ही बताया है. लेकिन हम सभी इसके तनाव को महसूस कर रहे हैं
| फोटो - ट्वीटर
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, ‘इस इवेंट को करोड़ों लोग गांवों में टीवी पर, महानगरों में जम्बो स्क्रीन और स्मार्ट फोन पर देख रहे होंगे. दो परमाणु संपन्न देशों के बीच ऐसे मुकाबले काफी दुर्लभ हो गए हैं.
| फोटो - ट्वीटर
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्ट कॉर्पोरेशन (देश का सरकारी मीडिया) के मुताबिक, दुबई में आज होने वाले इस मैच से ज्यादा ध्रुवीकरण क्रिकेट कैलेंडर के किसी अन्य मैच में नहीं होने वाला है.
| फोटो - ट्वीटर